पीबीएम में चोरों का आंतक, रंगों हाथों पकड़ा चोर, देखे वीडियों

पीबीएम में चोरों का आंतक, रंगों हाथों पकड़ा चोर, देखे वीडियों

पीबीएम चौकी में नहीं है थाना स्टाफ
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल में आये दिन घटनाएं होती जा रही है और प्रशासन नीद में सो रहा है। बधुवार शाम को ही जिला कलक्टर कुमार गौतम ने अस्पताल में औचक निरीक्षण कर कई खामियों को उजागर कर पीबीएम अधीक्षक को फटकार भी लगाई लेकिन अस्पताल प्रशासन पर कोई असर दिखने को नहीं मिला। सुरक्षा गार्डों की लापरवाही के चोर औच्चके रात तो अस्पताल में घुस जाते है और मरीजों व उनके परिजनों के सामने को चोरी कर ले जाते है। प्राय: देखा जाता है कि दिनभर चाय वाले लड़के चाय लेकर अस्पताल परिसर में घुमते रहते है और मौका देखकर मोबाइल व पैसे चोरी कर ले जाते है। गुरुवार सुबह ही ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक युवक अस्पताल परिसर में घुस गया और एक युवक की जेब में हाथ डालकर रुपये चुराने की कोशिश की तभी युवक ने चोर को पकड़ लिया। जब लोगों ने पीबीएम चौकी में फोन कर घटना की जानकारी दी तो चौकी में तैनात कांस्टेबल ने कहा कि आप स्वयं ही इसे चौकी लेकर आ जाओं हमारे पास आदमी नहीं है। ऐसा जबाब मिलने पर लोगों संबंधित थाना सदर में फोन किया तो उनका जबाब मिला कि ये मामला कोटगेट थाने का है वहीं फोन करो इस तरह से लोगों ने करीब एक घंटे तक चोर को पकड़ कर रखा। जानकारी के अनुसार चोर बूंदी निवासी कालू नामक व्यक्ति है।

https://youtu.be/MEAnh-bgV5s

पुलिस वाले पल्ले झांडते दिखे
पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा का जिम्मे के बड़े बड़े दावे करते है लेकिन एक चोर पकडऩे के लिए इनके पास आदमी नहीं है अगर कोई बड़ी घटना घटित हो जाये तो पुलिस के आने तक अपराधी बीकानेर छोड़कर जा चुका होता है।
थानों को नहीं पता अपना क्षेत्र
मजे की बात तब सामने आई जब पीबीएम अस्पताल का क्षेत्र सदर थाना लगता है और थाने में बैठा कांस्टेबल कहता है कि ये मामला हमारे क्षेत्र में नहीं है कोटगेट थाना क्षेत्र का है जब उनका यही नहीं पता है कि उनका क्षेत्र कौन सा है तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |