पीबीएम में चोर सक्रिय, अस्पताल प्रशासन असहाय






बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में अब रोगी ओर उनके परिजन सुरक्षित नही है। कहने को तो 182 सुरक्षाकर्मियों को पीबीएम में तैनात किया हुआ है, लेकिन से किनकी सुरक्षा कर रहे हैं। ये सोचनीय विषय है। हालत यह है कि आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
https://youtu.be/iog8ZJepbuU
जिसके चलते मरीज ओर उनके परिजनों के सामान की सुरक्षा राम भरोसे है। शुक्रवार रात को कैंसर अस्पताल में एक मरीज के परिजन का सामान अज्ञात चोर उठा ले गए। जिसमे उसके रुपए,मोबाइल और कपड़े चुरा लिए। खुलासा के संवाददाता जब सुबह मोके पर पहुँचे तो मरीज ने आप बीती बताई। गंगानगर के वीरेंद्र की 19 वर्षीय बेटी केसर से पीडि़त हैं जिसका इलाज चल रहा है।


