Gold Silver

पीबीएम अस्पताल में मिला भ्रूण, पुलिस ने लिया कब्जे में

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के डब्ल्यू कॉटेज में मृत भ्रूण मिला है। जिसकी सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा के अनुसार पीबीएम अस्पताल के डब्ल्यू कॉटेज में अज्ञात मेल भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा था। जिसको कब्जे में लेकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया। भ्रूण करीबन पांच माह का बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26