
पेड़ीवाल बने सचिव,लढ़ा कोषाध्यक्ष






खुलासा न्यूज,बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन (शहर), बीकानेर के अध्यक्ष विमल चांडक ने युवा संगठन के आगामी सत्र की कार्यकारिणी घोषित करते हुए शेखर पेड़ीवाल को सचिव,कपिल लढ़ा को कोषाध्यक्ष,रोहित बिन्नानी व पंकज बाहेती को उपाध्यक्ष,रोहित पच्चिसिया को सह-सचिव, रौनक राठी व अनिल पेड़ीवाल को संगठन मंत्री,पिंटू राठी व अंकित चांडक को खेल मंत्री,गौरव मूंधड़ा को प्रचार-प्रसार मंत्री व अन्य 10 मुख्य पदों सहित 20 कार्यकारिणी सदस्यो को विविध पदों पर जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर सुनील सारडा, शुभम राठी, प्रवीण डागा, कैलाश तापडिय़ा, कमल राठी व अन्य युवा संगठन के साथी उपस्थित थे।


