श्रीकच्ची आढ़त व्यापार संघ के पेड़ीवाल दूसरी बार बने अध्यक्ष

श्रीकच्ची आढ़त व्यापार संघ के पेड़ीवाल दूसरी बार बने अध्यक्ष

खुलासा न्यूज बीकानेर। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के मंत्री नंदकिशोर राठी ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री कच्ची आढ़त व्यापार संघ के कार्यालय में एक साधारण सभा रखी गई, जिसमे मंडी के अन्दर बोली व्यवस्था की चर्चा की गई । इस दौरान साधारण सभा में नोपाराम जाखड़ ने जगदीश पेड़ीवाल को पुन: अध्यक्ष पद बनाये जाने की अनुशंसा रखी तो सदन में उपस्थित सभी व्यापारियों ने निवर्तमान अध्यक्ष पेड़ीवाल के तीन साल के ऐतिहासिक कार्यकाल को देखते हुवे ध्वनि मत से पेड़ीवाल को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित कर अपनी सहमति जताई ।इस आपार समर्थन पर अध्यक्ष पेड़ीवाल ने उपस्थित सभी व्यापारियों का धन्यवाद अदा किया और विश्वास दिलाते हुवे कहा कि वे अनाज मंडी के व्यापारी वर्ग की आवाज उठाने व मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । इस मौके पर आयोजित साधारण सभा में कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया,कोषाध्यक्ष जयदयाल डूडी, चेतराम थालोड़,नोपाराम जाखड़, ओमप्रकाश धारणिया, सिताराम जाखड़, नन्दकिशोर राठी, भागीरथ जाखड़, भवंर गोरछिया, मनोहरलाल सियाग, सतीश खत्री, सुरेश राठी, हनुमानराम भादू , सिताराम सियाग, रामेश्वलाल जाखड़, राधेश्याम तर्ड, रामलाल बोथरा, भागीरथ कुकणा, श्यामसुन्दर तावणिया, भागीरथ सारस्वत, जगदीश लेघा, पुनचन्द सारण इत्यादि व्यापारीगण उपस्थिति हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |