
पैदल यात्री की ट्रक की टक्कर लगने से मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की लूणकरणसर आज सुबह दुलमेरा व धिरेरा गांव के बीच एक पैदल यात्री की ट्रक की टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर लूणकरणसर टाइगर फोर्स के प्रभु नाथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को बीकानेर ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कृष्ण लाल पुत्र नथुराम उम्र 64 वर्ष निवासी जण्डावाली हनुमानगढ़ के रूप में हुई।


