Gold Silver

बीकानेर: इस जगह दूसरा मूंगफली खरीद केंद्र हुआ शुरू, हजारों किसानों को होगा लाभ

बीकानेर: इस जगह दूसरा मूंगफली खरीद केंद्र हुआ शुरू, हजारों किसानों को होगा लाभ
बीकानेर। किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए श्री डूंगरगढ़ में दूसरा मूंगफली खरीद केंद्र शुरू कर दिया गया है। विधायक ताराचंद के प्रयासों से यह केंद्र बीकानेर रोड स्थित राधा गोविंद कॉलोनी में खोला गया है। समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा ने बताया कि इससे 13,000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और यातायात जाम की समस्या भी कम होगी। गोदारा ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए समिति संचालक मंडल ने निर्णय लिया कि मौजूदा दोनों केंद्रों के अतिरिक्त मंडी परिसर के बाहर एक नया केंद्र खोला जाए। सोमवार से यहां किसानों की मूंगफली तुलवाई शुरू होगी। पहले सभी खरीद केंद्र मंडी प्रांगण में ही थे, जिससे यातायात जाम की समस्या बढ़ रही थी। अब नया केंद्र शहर से बाहर होने से यह समस्या दूर होगी।

Join Whatsapp 26