मूंगफली उत्पादन में बीकानेर देश में अव्वल, पैदावार जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

मूंगफली उत्पादन में बीकानेर देश में अव्वल, पैदावार जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

मूंगफली उत्पादन में बीकानेर देश में अव्वल, पैदावार जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

बीकानेर। देश में बीकानेर जिला मूंगफली उत्पादन में इस बार गुजरात के राजकोट को भी पछाड़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में करीब 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जिले में 55 लाख क्विंटल मूंगफली उत्पादन रहने का अनुमान है। एक सर्वे में गुजरात के राजकोट जिले में कुल उत्पादन 53 लाख क्विंटल रहने के आंकड़े सामने आए हैं। जबकि बीकानेर जिले में करीब 40-45 लाख क्विंटल का कारोबार अनाज मंडियों में तथा बीज, फुटकर विक्रेताओं, ऑयल व गोटा मिलों के जरिए सीधी खरीद 10-15 लाख क्विंटल रहने का अनुमान है। फिलहाल जिले में बीकानेर, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, बज्जू क्षेत्र में मूंगफली की खेती होती है। इस साल किसानों ने 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर में बुवाई की। समय पर बारिश, कीट या व्याधि का प्रकोप न होने से प्रति हेक्टेयर डेढ़ से दो क्विंटल उत्पादन बढ़ा है। किसानों से बातचीत में पता चला कि प्रति हैक्टेयर औसत उत्पादन 2100 से 2200 क्विंटल के बीच रह रहा है।

अनाज मंडी के व्यापारी मोतीलाल सेठिया के अनुसार साल 2023 में मूंगफली की फसल कमजोर थी। जबकि साल 2022 में बीकानेर अनाज मंडी ने एक करोड़ बोरी से अधिक मूंगफली का कारोबार हुआ था। साल 2024 में 2022 के रेकॉर्ड को बीकानेर अनाज मंडी पीछे छोड़ देगी। यहां करीब सवा करोड़ बोरी से अधिक मूंगफली की अनाज मंडी में आवक रहने वाली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |