
देखते ही देखते जलकर खाक हो गई मूंगफली की फैक्ट्री,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थानान्तर्गत खारा में मूंगफली दाने की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग के चलते फैक्ट्री भी खाक हो गई है। जानकारी के अनुसार खारा इंडस्ट्रियल एरिया में हनुमान एग्रो प्रोडक्ट में सुबह करीब भीषण आग लग गई,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। करीब आधा दर्जन गाडिय़ों से ज्यादा गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से लगी इस आग मंूगफली की बोरियों के जलकर राख हो गई। यहीं नहीं फैक्ट्री का लगभग हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया । फैक्ट्री मालिक गौरीशंकर राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंगफली की फैक्ट्री बंद थी। जिसमें रात को आग कब लगी इसका तो पता नहीं लेकिन सुबह किसी ने उन्हें फोन के जरिये सूचना दी कि उनकी फैक्ट्री में धुआं निकल रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तब तक मूंगफली का स्टॉक जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास की फैक्ट्रियों से सहित क्षेत्र के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई ।
https://youtu.be/UV7tUQdpCck


