मोरों ने जहरीले पदार्थ का कर लिया सेवन, इस समिति ने दिखाई मानवता, बचाए प्राण

मोरों ने जहरीले पदार्थ का कर लिया सेवन, इस समिति ने दिखाई मानवता, बचाए प्राण

मोरों ने जहरीले पदार्थ का कर लिया सेवन, इस समिति ने दिखाई मानवता, बचाए प्राण
बीकानेर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित श्मशान के पास ही मंगलवार को चार घायल मोर मिले। अपनी बकरियां लेकर घर की ओर लौट रहें शिवलाल पुत्र पूर्णाराम ने गणेश शेखावत को सूचना दी। गणेश आपणो गांव सेवा समिति के दल के साथ मौके पर पहुंचे। परंतु तब तक एक घायल मोर को कुत्ते ले गए। तीन बीमार मोरों को घायलावस्था में वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया। पशु पालन विभाग के डॉ दीनू खान मौके पर पहुंचे व सावधानी पूर्वक मोरों का ईलाज किया। खान ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन का असर मोरों पर है। उनकी स्थिति में अब सुधार है। वन विभाग की देखरेख मे तीनों को रखा गया है। बता देवें जहरीले पदार्थ के सेवन से हेमासर की रोही में चार गौवंश की मौत का मामला भी गत दिनों सामने आया था। जिसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |