Gold Silver

पीसीपीएनडीटी कानून गया है अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का हथियार: प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

पीसीपीएनडीटी कानून गया है अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का हथियार: प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर की वरिष्ठ सोनोलॉजिस्ट्स व भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता कच्छावा ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय महिला आयोगों तथा मीडिया संस्थानों को दिया ज्ञापन में बताया कि महिला सोनोलॉजिस्ट पर हो रहे उत्पीडऩ और मानसिक शोषण पर गहरी चिंता व्यक्त की।
डॉ. मंजु ने अपने ज्ञापन सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि नारी का सम्मान सिर्फ बेटी बचाने तक सीमित न रहे – महिला डॉक्टरों को भी गरिमा के साथ काम करने का अधिकार मिले।
ज्ञापन में प्रमुख माँगें
सीएमएचओ ऑफिस में पीसीपीएनडीटी लागू हो, जिसमें हर कार्य की समयसीमा तय हो। सोनोग्राफी सेंटर्स के रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण व सोनोग्राफी मशीनों के खरीदने/बेचने की अनुमतियों में समयबद्धता निश्चित की जाए सीएमएचओ ऑफिस में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाए। सीएमएचओ ऑफिस के अधिकारियों व स्टाफ की संपत्ति में वार्षिक बढोत्तरी को सार्वजनिक करना अनिवार्य हो डॉ. मंजु ने आने वाले दिनों में महिला सोनोलॉजिस्ट्स की एक राज्य स्तरीय बैठक और जन जागरूकता अभियान की घोषणा की है।

Join Whatsapp 26