
गहलोत-पायलट विवाद पर PCC चीफ की चुप्पी






कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दौसा पहुंच स्थानीय टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पीसीसी चीफ ने गहलोत-पायलट विवाद को लेकर मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधी तो केंद्र सरकार व राज्य बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा राज्य सरकार की 4 साल की गुड गवर्नेंस के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व राजेंद्र राठौड़ कभी नहीं बोलते, वो सभी मुख्यमंत्री बनने के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। कुछ दिन पहले गुलाबचंद कटारिया ने कहा था हमें कोई आदेश नहीं दे सकता हम बराबर के नेता हैं। वसुंधरा राजे के फोटो गायब कर उनकी उपेक्षा करते हैं। भाजपा के नेता अपनी ही पार्टी के एक-दूसरे नेता की दुर्गति कर रहे हैं।


