
पीबीएम के ट्रोमा सेंटर: ऐसे कैसे रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर देखे वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर। देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने ने चेतावनी जारी कर दी है सरकारें भी पूरी तरह से सचेत है कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहती है लेकिन सरकार में बैठे अधिकारी इसको लेकर किसी तरह से भी सजग नहीं है इसका जीता जागत उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला जहां पीबीएम के ट्रोमा सेंटर के 26 नंबर रुम में बैठने वाले डॉक्टरों को दिखाने वाले मरीजों की जमकर भीड़ देखी गई।
https://youtu.be/yNAyCeWboys
जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जिया उड़ती दिखी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क तो दूर दूर तक नहीं दिखे और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी है जो उनको मास्क या सोशल डिस्टेसिंग के लिए कहे मरीज अपने साथ साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते दिखे। वहीं अंदर डॉक्टर के पास भी जमकर भीड़ देखी गई। अगर समय रहते इस लापरवाही को नहीं रोकी गई तो तीसरी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता है।
वीडियो: राजा जोशी


