पीबीएम के इस वार्ड में लगी आग मची अफरातफरी

पीबीएम के इस वार्ड में लगी आग मची अफरातफरी

 

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार लेबर रूम के पास स्थित वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद यहां भर्ती प्रसूताओं व उनके रिश्तेदारों में भागमभाग हो गई। आगजनी के चलते वार्ड को खाली करवाया गया। बताया जा रहा है कि वहां स्वीच बोर्ड में अचानक शॉट सर्किट हुआ और बोर्ड ने आग पकड़ ली। इस घटना के बाद यहां भर्ती प्रसूताओं व उनके परिजनों में बचने के लिये खलबली मच गई। पहले अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास हुए। बाद में आग बुझाने वाले यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। तब तक वार्ड में अफरा तफरी मची रही। जनाना अस्पताल के प्रबंधन के निर्देश पर पूरे वार्ड को खाली करवा लिया गया है।

अनेक बार बैठकों में उठ चुका है शॉर्ट सर्किट से आगजनी का मामला
पता चला है कि अनेक बार राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक में स्वीच बोर्ड को बदलने पर चर्चा हो चुकी है। उसके बाद भी पीबीएम प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके उपरान्त कई बार इस प्रकार के मामले हो चुके है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |