
पीबीएम अधीक्षक ने बताया समाज कंटक, युवा नेता वेद व्यास ने यूं दिया जवाब, आप भी देखें वीडियो






बीकानेर। बीकानेर की पीबीएम अस्पताल रण क्षेत्र बनती जा रही है। मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी ने यहां जन सुविधाओं को दुरस्तब करने की मांग की तो पीबीएम अधीक्षक ने सोसायटी के सदस्यों को समाज कंटक बता दिया। अब सोसायटी के सचिव युवा नेता वेद व्यास ने जवाब दिया है। पिछले काफी समय से मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी बदलहाल पीबीएम को सुधारने में लगी हुई है। उसी का आज रिएक्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को ललकारते हुए कहा कि अधीक्षक साहब समाजकंटक किसे कहते है ? समाजकंटक वह होते जो काम बिगाड़ते है। हम काम बिगाडऩे के लिए नहीं काम सुधारने के लिए गए थे। अगर यह समाजकंटक की श्रेणी में आता है तो हां मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने समाजकंटक का काम किया है। व्यास ने अधीक्षक के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि ब्लैकमेलर किसे कहते है? अधीक्षक साहब पीबीएम में सफाई अभियान चलाना, ब्लड डोनेशन करना ब्लैकमेलर की श्रेणी में आता है तो हम ब्लैकमेलर कहलाना पसंद करेंगे।
https://www.facebook.com/vedvyasbjp/videos/461061194488793/UzpfSTEwMDAxNDc0ODg0OTY2NzozMDYwNjExMjk0OTk0MTQ6NzU6MDoxNTY5OTEzMTk5OjI3MjIxNDk5ODc5NTEzNDU1ODU/?id=100014748849667&epa=SEARCH_BOX


