
पी.बी.एम. में सात सेनेटाइजर मशीन भेंट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास की प्रेरणा से कोरोना जैसी गम्भीर महामारी को देखते हुए सात हेंड सेनेटाइजर मशीन पी.बी.एम. हॉस्पिटल में भीनासर निवासी डूंगरमल सेठिया के पुत्र मनोज सेठिया द्वारा भेंट की गई। सेठिया ने बताया ट्रोमा सेंटर,मेडिसन आपातकालीन,मेडिसन आई सी यू, बच्चा आपातकालीन,लेबर रूम आदि जगह पर डॉक्टर और मरीजों के रिस्तेदारों के लिए यह लगवाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित जिला कलेक्टर नमित मेहता ने संस्था और दानदाता की सराहना की। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एल.के. गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर)सुनीता चौधरी, सीएमएचओ बी.एल. मीणा, पीबीएम अधीक्षक मोहम्मद सलीम, देव किशन माली आदि उपस्थित थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |