
पीबीएम अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न, मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना, देखे वीडियों






बीकानेर।शहर में पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश से जगह- जगह पानी भर जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पीबीएम के मेडिकल कॉलेज के सामने वाले से लेकर ट्रोमा सेंटर तक करीब 2 -2 फुट पानी भरा पड़ा हुआ है जिसके कारण ट्रोमा सेंटर व हार्ट अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
https://youtu.be/3xL_zVyd1YI
जबकि पीबीएम प्रशासन के अधिकारी इसी सडक़ से गुजरते है लेकिन आज तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है। अगर अभी कोई जिले में बड़ा हादसा हो जाये तो ट्रोमा सेंटर के आगे से निकलना मुश्किल हो जाये। लेकिन प्रशासन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कि है कि इस पानी को समय पर निकाला दिया जाये। कई बार देखा है बारिश का पानी दो तीन दिन तक ऐसे ही सडक़ पर पड़ा रहता है। लेकिन पीबीएम अस्पताल की कोई सुध नहीं लेता है।


