पीबीएम हॉस्पिटल: साफ-सुधरी और रंगीन बेडशीट के लिए करना होगा इंतजार - Khulasa Online पीबीएम हॉस्पिटल: साफ-सुधरी और रंगीन बेडशीट के लिए करना होगा इंतजार - Khulasa Online

पीबीएम हॉस्पिटल: साफ-सुधरी और रंगीन बेडशीट के लिए करना होगा इंतजार

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों को साफ-सुधरी और रंगीन बेडशीट के लिए अभी इंतजार करना होगा। नई बेडशीट लगाने पर एकबारगी हॉस्पिटल प्रशासन ने रोक लगा दी है। नई लॉन्ड्री मशीन लगाने के बाद ही रंगीन बेडशीट को लगाना शुरू किया जाएगा। तब तक पुरानी सफेद रंग की बेडशीट ही मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी। कई वार्ड ऐसे है जहां बेडशीट उपलब्ध ही नहीं है। मरीज अपने घरों से लाकर बेडशीट बिछा रहे हैं। इमरजेंसी और एच वार्ड में रविवार को कई बेड बिना बेडशीट के ही थे। कई बेडशीट खून से सनी हुई पड़ी थी।

उल्लेखनीय है कि पीबीएम प्रशासन ने दो महीने पहले एक करोड़ रुपए की 25 हजार रंगीन बेडशीट की खरीद की थी। मकसद था, मरीजों को पूरे सप्ताह नई और रंगीन बेडशीट मिलेगी। लेकिन अब हॉस्पिटल प्रशासन ने नई बेडशीट लगाने पर रोक लगा दी है। हॉस्पिटल प्रशासन का तर्क है कि लॉन्ड्री मशीन पुरानी है। ऐसे में रंगीन बेडशीट के खराब होने का अंदेशा है। नई ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में टेंडर जारी किया जाएगा।

रंगीन बेडशीट की खरीद के बावजूद उसके बिछाने पर रोक है। वहीं सफेद रंग की पुरानी बेडशीट भी सभी वार्डों में उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। ऐसे में मरीजों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। पिछले दिनों सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में रंगीन बेडशीट बिछानी शुरू की थी, लेकिन अब वहां भी सफेद बेडशीट ही बिछाई जा रही है। मेडिसिन वार्डों में बेडशीट नहीं होने के कारण मरीजों को घर से बेडशीट लानी पड़ रही है। आपातकालीन वार्ड और आर्थोपेडिक के एच वार्ड में रविवार को कई बेड बिना बेडशीट के ही थे। कई बेडशीट खून से सनी हुई पड़ी थी। वर्तमान में बेडशीट और भर्ती मरीजों के कपड़ों को पुरानी लॉन्ड्री मशीन से धुलाई की जा रही है। पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने बताया कि 25 हजार बेडशीट की खरीद कर ली गई है। नई लॉन्ड्री मशीन का टेंडर होने के बाद वार्डों में नई रंगीन बेडशीट बिछानी शुरू कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26