
‘पीबीएम में डॉक्टर साहब ने मंगवाये पैसे’, वीडियो वायरल, कलक्टर बोले…






– खुलासा न्यूज़ ने इस गंभीर मसले पर की कलक्टर कुमारपाल गौतम से बातचीत
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में मरीज से पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल होने के बाद इस वीडियो ने पीबीएम अस्पताल में खलबली सी मचा दी। यहां तक कि यह वीडियो कलक्टर कुमारपाल गौतम के पास भी पहुंच चुका है। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मामले पर कलक्टर कुमार पाल गौतम क्या कार्यवाही करते है, हालांकि पीबीएम में ऐसे में कई दफा मीडिया के सामने आ चुके है, लेकिन ठोस कार्यवाही कभी नहीं हुई है।
यह है पूरा मामला
सोमवार को सड़क दुर्घटना मेंं अधिवक्ता पृथ्वीसिंह घायल हो गए थे जिनको परिजनों ने पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। आज उनके पैर के अंगूठे का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन से पहले ओटी के बार सफाई के नाम राजू नामक कर्मचारी ने मरीज के परिजनों से पैसे मांगे। जब उसे पूछा गया कि सरकारी अस्पताल में किस बात के पैसे मांग रहे हो। तब उसने कहा डॉक्टर साहब ने मंगवाये हैं। आपको बता दें कि यह व्यक्ति पैसे मांगने के बाद भी पूरे रौब के साथ स्ट्रेचर पर पैर रखकर खड़ा था। बढ़ते मामले को देखकर एक अन्य कर्मचारी ने पैसे मांगने वाले कर्मचारी को अपने रूम में बुला लिया।
क्या बोले कलक्टर…
इस मामले की जानकारी लेता हूं और जांच करवाकर कार्यवाही करवाता हूं।
– कुमारपाल गौतम, जिला कलक्टर, बीकानेर
https://www.youtube.com/watch?v=XCE530MJw_c&feature=youtu.be


