पीबीएम अस्पताल वाहन चोरों का बना मुख्य अड्डा, पुलिस प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नीद

पीबीएम अस्पताल वाहन चोरों का बना मुख्य अड्डा, पुलिस प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नीद

बीकानेर। संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम में अब चोरों का मुख्य अड्डा बन गया है आये दिन अगर देखा जाये तो पांच से आठ वाहन पार हो रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे है। अगर कोई व्यक्ति अपने किसी परिचित के हालचार पूछने गये तो उसको वापस आने पर ये उम्मीद नहीं रहती कि उसका वाहन मिलेगा या नहीं क्योकि चोर नजर लगाकर बैठे रहते हैकि कब कौन छोडक़र जाये और कब उसको पार करें। इसको लेकर आमजन बहुत परेशान है लेकिन ऐसा लगता है पुलिस से इससे बेखबर है। जबकि रोजाना थानों मे गुमशुदगी हो रही है उसके बाद भीपुलिस का हरकत में नहीं आना बडी बात है। पुलिस ने अब तक ऐसा कोई गिरोह नहीं पकड़ा है जो बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से वाहन पार किये है जिसका वाहन गया वो आज तक वापस नहीं मिलाहै। अगर देखा जाये तो शहर में सबसे ज्यादा वाहन अस्पताल से ही पार हो रहे है।पार्किग नहीं होना भी मुख्य कारण हैपहले पार्किग थी तो वाहन पार होते लेकिन इतने नहीं होते जब से पार्किग व्यवस्था को हटाया है तब से चोरों का वाहन चोर करने के लिए मुख्य अड्डा बन गया है क्योकि दिन से लेकर रात हजारों आदमी अस्पताल आते है उसमें से पांच जनों की स्कूटी या मोटरसाइकिल पार होना तय है। उसके बाद भी पुलिस ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जिससे की वाहन चोर गैंग को पकड़ा जा सके। जबकि पूरी अस्पताल में गार्ड व पुलिस चौकी होने के बाद भी चोरों के हौसले बुंलद है। अब तो हालात ये हो गई कि अगर कोई मरीज भर्ती है तो उसके हालचार पूछने दो जने जायेंगे एक बाहर वाहन का ध्यान रखेगा और दूसरा पूछकर आयेंगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |