
पीबीएम अस्पताल हुआ शर्मशार पढ़े पूरी खबर



बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम उसमें बना जनाना वार्ड में एक महिला के साथ दो युवकों ने गाली गलौच कर उसके भद्दे इशारे कर परेशान किया। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेके पर कार्य करने वाली एक महिला को विभोर गुप्ता व प्रदीप नामक दो युवकों ने पहले तो उसको भद्दी गालियां निकाली बाद में उसके सामने अश्लील हरकतें की जिससे महिला शर्मसार हो गई परंतु दोनों नहीं माने महिला ने दोनों को कई बार समझाया कि आप लोग ऐसा मत करों लेकिन दोनों बार बार महिला को देखते ही उसके सामने अश्लील हरकतें करते रहे। आखिर में महिला ने सदर थाने में दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पवन भदौरियां को दी गई है।




