अब तो संभल जाओ : कोरोना मरीजों से ठसाठस भरा पीबीएम, अब यहां रेफर न करें, कलक्टर मेहता ने जारी किए आदेश

अब तो संभल जाओ : कोरोना मरीजों से ठसाठस भरा पीबीएम, अब यहां रेफर न करें, कलक्टर मेहता ने जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम कोरोना मरीजों से ठसाठस भर चुका है। इस अस्पताल में अब और मरीज भर्ती नहीं हो सकते। अब कोविड मरीजों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर नहीं करें।
इस संबंध में कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कलक्टर को सूचित किया है।
मेहता ने पत्र जारी कर लिखा कि वर्तमान में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण पीबीएम अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर रहा है। आज दिनांक को भी आपके जिले के कई कोविड मरीज पीबीएम में भर्ती है, परन्तु अब आपके जिले से आने वाले कोविड मरीजों की ईलाज हेतु लेने में पीबीएम अस्पताल असमर्थ रहेगा। अत: अपने जिले के सभी चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित करे कि आपके जिले के मरीजों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर नहीं करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |