Gold Silver

पीबीएम के डॉक्टर्स को मिली बड़ी कामयाबी, डॉ. जे.पी.स्वामी ने किया सफलतापूर्वक सबसे जटिलतम ऑपरेशन

बीकानेर। मूत्राशय कैंसर का अब तक का सबसे जटिल ऑपरेशन यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जेपी स्वामी व उनकी टीम ने किया।  चिकित्सकों ने एक मरीज के मूत्राशय से कैंसर की गांठ निकाली। इतना ही नहीं मरीज की आंत को काट कर पेशाब की नई थैली बनाई और उसे उसके शरीर में प्रत्यारोपित किया। करीब साढ़े सात घंटे चले ऑपरेशन को एडवांस लेप्रोस्कोपिक पद्धति से किया गया।

मूत्राशय कैंसर का सबसे जटिलतम ऑपरेशन (radical -cystoprostatectomy ) एडवांस लप्रोस्कोपिक पद्दति से प्रथमबार सफलतापूर्वक किया गया । डॉ जे पी स्वामी ने बताया की मरीज राजकुमार , उम्र 45 वर्ष ,निवासी सीकर , मूत्राशय की tumor के साथ यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया . जिसकी पहले ट्रांस urethral एंडोस्कोपिक resection किया गया ,तथा बीओप्सी रिपोर्ट हाई ग्रेड muscle इनवेसिव आयी ,इसलिए radical cystectomy ऑपरेशन करके यूरिनरी ब्लैडर को रिमूव करने का descision लिया गया .अभी तक PBM के यूरोलॉजी विभागएवं प्रदेश की अन्ये मेडिकल कॉलेज में यूरिनरी ब्लैडर रिमूवल सर्जरी ओपन मेथड द्वारा ही किया जाता रहा हे।

एडवांस लप्रोस्कोपिक पद्दति द्वारा urinary ब्लैडर प्रोस्टेट एन्ड सेमिनल वेसीकल को रिमूव किया तथा एक्स्ट्रा corporeal technique से ileal कन्डुइट बनाया .एनेस्थेसिआ टीम में प्रोफसर कान्ता भाटी के गाइडेंस में सरोज काजला एवं डॉ कीवी मंटन शामिल रही.नर्सिंग स्टाफ में स्टाफ नर्स मनीष शर्मा एवं अनीता कुमारी शामिल रही .

Join Whatsapp 26