
पीबीएम बनी चोरों का बड़ा अड्डा, आये दिन मरीज के परिजनों की कटती है जेब





आखिर ट्रोमा सेंटर के सुरक्षा गार्ड कहां है, सीसीटीवी कैमरे तक बंद
पीबीएम बनी चोरों का बड़ा अड्डा, आये दिन मरीज के परिजनों की कटती है जेब
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम अब चोरों का मुख्य अड्डा बन चुका है आये दिन मरीज व उनके परिजनों की जेब कट जाती है सामान चोरी हो जाता है। इतने होने के बाद भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। प्राय: देखा जाता है पूरी पीबीएम परिसर में चाय की केतली लेकर अंदर दुकान दारों के आदमी घुमते रहते है उनको रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि पीबीएम प्रशासन का सख्त आदेश है कि कोई चाय विक्रेता अंदर चाय नहीं बेचेंगे तो फिर ये चाय विक्रेता किसकी शह पर अंदर जाकर चाय बेचते है सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी ये अंदर वार्ड तक जाते है। जबकि बार बार चोरी की घटनाएं होने के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इसी क्रम मंगलवार को आज भी नौरगदेसर गांव से आए राम लाल के साथ हुई घटना राम लाल अपने पैर का एक्सरे करवाने आया था कि एक्सरे की लाइन में खड़ा था कि पीछे से जेब में से 21600 रुपए निकाल ले गया कोई सबसे बड़ी बात की ट्रॉमा सेंटर में 9 सुरक्षा गार्ड तैनात है फिर भी इस तरह की घटना आए दिन हो रही है वही ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले लंबे समय से बंद है जिसका फायदा चोरों को मिल रहा है चोरी की घटना लगातार हो रही है


