Gold Silver

पीबीएम व रतनबिहारी पार्क मोटरसाइकिल चोरी की बना बड़ा अड्डा

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से देखने में आ रहा है कि शहर के पीबीएम व रतनबिहारी पार्क से आमजन की मोटरसाइकिल चोरी हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई वाहन चोर गिरोह को नहीं पकड़ा जिससे की आमजन को अपना वाहन वापस मिल सके। इसका मुख्य कारण है पीबीएम में कही पर भी वाहन सुरक्षा के लिए जगह नहीं है जिससे की पीबीएम में आने वाले लोगों के वाहन पार नहीं हो जबकि प्रशासन ने बताया था कि पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा गार्ड लगाये जायेंगे जो पीबीएम में आने वाले लोगों के वाहनों की सुरक्षा करेंगे लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ। जिससे की वाहन लगातार पार हो रहे है। वहीं रतनबिहारी पार्क में केईएम रोड वाले दुकानदार गाडिय़ों रखते है यही से भी गाडिय़ों लगातार पार हो रहे है। चोरों के लिए यह दोनों जगह अड्डे बन गये है जहां आये दिन वाहन चोर हो रहे है।

Join Whatsapp 26