Gold Silver

पीबीएम प्रशासन हरकत में आया, मशीनों से सीवरेज व जमा पानी हटाने का काम शुरू, देखें वीडियों…

निखिल स्वामी/राजा जोशी की खबर का असर
वीडियो/फोटो- राजा जोशी
बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर व हार्ट हॉस्पिटल के आगे पिछले कई दिनों से जमा पानी आमजन के साथ मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था, लगातार खुलासा न्यूज पोर्टल में इस खबर को प्रसारित करने के बाद पीबीएम प्रशासन हरकत में आया और पानी की निकासी को मशीनों के माध्यम से हटाने का काम शुरू कर दिया। सोमवार को भाजयूमो के पदाधिकारियों ने पानी में प्रदर्शन भी किया था, वह खबर में प्रसारित करने के बाद मंगलवार को सुबह पीबीएम प्रशासन ने जाम हुई सीवरेज व जमा पानी को हटाने के लिए मशीनें लगा दी है। इससे आमजन व मरीजों को राहत मिलेगी।

Join Whatsapp 26