पी.बी.एम. अस्पताल को 15 बैड, गद्दे व 15 नेंबुलाईजर भेंट - Khulasa Online पी.बी.एम. अस्पताल को 15 बैड, गद्दे व 15 नेंबुलाईजर भेंट - Khulasa Online

पी.बी.एम. अस्पताल को 15 बैड, गद्दे व 15 नेंबुलाईजर भेंट

खुलासा न्यूज बीकानेर। सुशीला-केशव सेवा संस्थान, बी-177 खतुरिया कॉलोनी, बीकानेर के सौजन्य से 10 सेमी फॉउलर बैड मय गद्दे कोविड हॉस्पीटल के लिए, 5 बैड मय गद्दे ट्रोमा सेन्टर के लिए व 15 नेंबुलाईजर टी.बी. अस्पताल के लिये भेंट किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनिता गोदारा, पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी, उपअधीक्षक डॉ. अजय कपूर, टी.बी. व श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी उपस्थित रहे। आर्थिक सहयोगकर्ताओं में सुशीला-केशव सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ.के.डी.शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य हरीनारायण खत्री, सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज, बीटीयू के पूर्व वीसी डॉ. एच.पी. व्यास, लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स के बालकिशन सुथार, श्याम सुन्दर स्वामी, गुप्ता एजेन्सीज के सुरेश गुप्ता व पीडबल्यूडी एक्सईन लीलाधर खत्री है। कार्यक्रम में सेवा संस्थान के वासुदेव राठौड़, लक्ष्मीनारायण शर्मा व ओमप्रकाश घारू उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर नमित मेहता व पी.बी.एम. अधीक्षक मोहम्मद सलीम ने सभी सहयोगकर्ताओं को हार्दिक साधुवाद दिया तथा सुशीला केशव सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की। सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज ने सिंथेसिस व सुशीला-केशव सेवा संस्थान के संयुक्त योगदान से चल रहे ”प्रज्ञानम् कोचिंग क्लासÓÓ की जानकारी दी जिसमें विज्ञान वर्ग के आर्थिक रूप से असक्षम 100 विद्यार्थियों को पीएमटी व आईआईटी की नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। सेवा संस्थान के सचिव लीलाधर खत्री ने बताया कि कोरोना काल में अभी तक संस्थान द्वारा पीएम केयर फण्ड में 1 लाख रूपये की राशि, पचास हजार रूपये के सुखे राशन किट, पी.बी.एम. में 6 व्हील चेयर, कोविड सेंटर में 4 सेनिटाईजेशन मशीन भेंट की जा चूकि है। यह सभी कार्य डूँगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. के.डी. शर्मा की पहल व मुख्य योगदान के द्वारा हो रहे है। राजस्थान में विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में सेवा दे चूके 1991 बैच के सेवानिव्त आईएएस अधिकारी व वर्तमान में एशियन डवलपमेंट बैंक के शीर्ष पद पर फिलिपिंस में कार्यरत मनोज शर्मा के पिता 82 वर्षीय डॉ.के.डी.शर्मा की समाज सेवा के प्रति लगन व ऊर्जा हम सब के लिए प्रेरणादायी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26