Gold Silver

नरेगा मे काम करवाने के बाद भी नही दिया भुगतान, ग्राम सेवक पर मामला दर्ज

बीकानेर। नरेगा में किए गए कार्य के एवज में भुगतान नहीं देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध् में श्रीडूंगरगढ़ थाने में जालबसर निवासी रूकमादेवी और बिरमसर निवासी कालुराम ने जालबसर ग्राम पंचायत में सेवारत ग्राम सहायक नन्दराम डोटासरा के खिलाफ मुकदमा दज्र करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने नरेगा के कार्य किया था।जिसके एवज में मजदूरी के रूपए के बारे में बात की तो टाल मटोल करता रहा। जिसके बाद आरोपी ने उसके पैसे नहीं देकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने दोनो प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26