Gold Silver

उच्च राजस्व देने वाले विभाग को वेतन देने के लाले

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएलईयू ऑल इण्डिया,नयी दिल्ली के राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय भूख हड़ताल के आहवान को लेकर बीकानेर में भी बीएसएनएलईयू कर्मी भूख हड़ताल पर रहे तथा पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर एक दिवयीय धरना कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत दिया। बीएसएनएलईय जिला सचिव गुलाम हुसैन ने बताया कि यह एक दिवसीय भूख हड़ताल वेतन नियमितिकरण को लेकर की गयी थी,जिसमें बीकानेर मे काफी संख्या में कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे। जिसमें सेवानिवृत यूनियन के रशीद अहमद,महावीर सिंह,कोजाराम,राजेन्द्र बिनावरा,चन्दबली,विकास भण्डारी,अजय सिंह,सुनील सिंह,मुश्ताक अहमद समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। भोजनवाकाश में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे कहा कि जो विभाग सदैव उच्च कोटि का राजस्व देता था,उसी विभाग की आज केन्द्र सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति ने बदतर हालत कर दी है। कर्मचारियों की छंटनी करने के उपरान्त भी केन्द्र सरक ार बीएसएनएल को बर्बाद करने के बहाने ढूंढ रही है तथा छंटनी के पश्चात भी वेतन देने में विलम्ब करती है जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। सभा स्थल पर संचारकर्मियों ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद, संचार म ंत्री मुर्दाबाद, कर्मचारी अधिकारी एकता जिन्दाबाद आदि नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26