पवनपुरी, जेएनवीसी व गंगाशहर बन रहे है कोरोना के नये हॉटस्पॉट

पवनपुरी, जेएनवीसी व गंगाशहर बन रहे है कोरोना के नये हॉटस्पॉट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नये संक्रमित अलग अलग इलाकों से सामने आ रहे है। अब शहर के साथ गांवों में भी कोरोना तांडव मचा रहा है। जो अपने आप में चिंता का विषय है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना वायरस ने बीकानेर पर अटैक किया है। दूसरी लिस्ट में 162 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से एक एक झुन्झुनूं, जैसलमेर व गंगानगर के है तथा शेष 159 बीकानेर के हैं। अप्रेल माह में 993 पॉजीटिव आ चुके हैं। जबकि सुबह 12 पॉजिटिव आ चुके है। इतना ही नहीं इस माह में 12 दिन में बीकानेर में चार जनों की मौत हो चुकी है। इससे पहले जनवरी में एक पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। यानि इस साल में अब तक पांच लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है। आज पॉजिटिव में एमडीवी,पवनपुरी से सात,गंगाशहर से पांच,जस्सूसर गेट से दो,बड़ा बाजार से दो,कोचरों का चौक,उस्तों की बारी,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी से दो,करणी नगर से तीन,कीर्ति स्तंभ,जूनागढ़,जेएनवीसी से पांच,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज से दो,के के कॉलोनी से दो,जयपुर रोड,सागर रोड,बान्द्रा बास से तीन,पटेल नगर,शास्त्री नगर से दो,रानीबाजार,सुशांत सिटी से दो,देशनोक से तीन,खारा,कोलायत,लूणकरणसर,नाल से दो,पीएस नाल,जवाहर मोहल्ला नापासर,स्टेशन रोड नापासर से दो,गुसाईसर रोड कृषि फार्म नापासर से दो,पीएस नोखा,नोखा से दो,श्यामसर नोखा,वार्ड नं 32 नोखा,वार्ड नं 20 नोखा,हरिराम पुरा नापासर से तीन,गांधी चौक नापासर से तीन,,पांचू,यूजी हास्टल से दो,सुराना मोहल्ला,राजासर भाटियान से दो,सिंजगुरू नोखा,रोडा नोखा,हंसासर नोखा,गाढवाला के मरीज शामिल है।
सुबह आएं थे 12
पहली रिपोर्ट में करीब 12 नये संक्रमित सामने आएं। इनमें से एक एक पॉजिटिव चूरू व सूरतगढ़ के हैं। शेष दस बीकानेर के कोलायत, नयाशहर, जेल रोड, बरसिंगसर, चौधरी कॉलोनी आदि इलाकों से हैं। आज पॉजीटिव मरीजों में से एक 87 वर्षीय बुजुर्ग है। जबकि 18 से 20 साल के युवा सबसे ज्यादा चपेट में आए हैं।
श्रीडूंगरगढ़ में भी बढ़ा खतरा
श्रीडूंगरगढ़ में 12 पॉजिटिव सामने आए। सोमवार देर रात जारी जिले की कोरोना रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 11 व 1 गांव सूडसर में पॉजिटिव सामने आए है। कस्बे के आड़सर बास, कालूबास, बिग्गाबास में पहुंचे संक्रमण ने महिलाओं व बच्चों को चपेट में लिया है। बिग्गाबास में चार पॉजिटिव सामने आए है जिनमे एक 75 वर्षीय महिला, 51 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरुष शामिल है। आड़सर बास में 6 पॉजिटिव सामने आए है जिनमें दो 3 वर्षीय बालिकाएं, एक 9 वर्षीय बालक एक 34 वर्षीय महिला, एक 42 वर्षीय महिला, एक 58 वर्षीय पुरुष शामिल है। कालूबास में एक 13 वर्षीय बालिका पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है। एक गांव सूडसर में 39 वर्षीय एक पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि इन्हें क्वारेंटाइन करने व इनकी जांच करने मेडिकल टीमें रवाना हो रही है। आर्य ने कहा कि क्षेत्रवासी लापरवाही ना बरतें और गाइड लाइन का पालन करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |