Gold Silver

सबसे तेज पगड़ी बांधने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने बीकानेर के पवन व्यास, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान की पारंपरिक शान “पगड़ी” को वैश्विक पहचान दिलाने वाले पवन व्यास ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 10.56 सेकंड में पगड़ी बाँधकर दुनिया के सबसे तेज़ पगड़ी बांधने वाले व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया। यह रिकॉर्ड 2 दिसंबर 2023 को बीकानेर में बनाया गया, जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा 2 मई 2024 को आधिकारिक मान्यता दी गई। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड आदित्य पंचोली के नाम था, जिन्होंने 14.12 सेकंड में पगड़ी बाँधकर यह उपलब्धि हासिल की थी। पवन व्यास ने यह रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया।

पगड़ी कला में पवन व्यास का बेजोड़ योगदान
पवन व्यास अब साफा (पगड़ी) से जुड़े सभी प्रमुख रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं: पगड़ी के इंडिसूअल सारे रिकार्ड अब पवन के नाम है।

दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी
पवन ने दसों उंगलियों पर दस अलग-अलग प्रकार के राजस्थानी साफे बाँधकर यह अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।

सबसे लंबी पगड़ी (2025 फीट)
उन्होंने पहले 1569 फीट लंबा साफा बनाया, फिर इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2025 फीट लंबी पगड़ी बाँधकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह उपलब्धि 2025 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव के दौरान दर्ज हुई और प्रमाण पत्र प्रतिनिधि प्रथम भल्ला द्वारा सौंपा गया।

एक घंटे में सबसे अधिक पगड़ी बाँधने का रिकॉर्ड
बीकानेर के बाफऩा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पवन ने सिर्फ 1 घंटे में 205 लोगों को पगड़ी बाँधी, जो एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।

कला को संरक्षित रखने की अपील
पवन व्यास ने कहा कि मेरा उद्देश्य राजस्थानी पगड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाना है। मैं सरकार से अपील करता हूँ कि एक दिन ‘पगड़ी दिवस’ घोषित किया जाए, जिस दिन सभी अधिकारी, नेता, शिक्षक आदि पारंपरिक पगड़ी पहनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इससे यह अद्भुत कला आने वाली पीढिय़ों तक सुरक्षित रह सकेगी।

फिल्मी सितारों से प्रधानमंत्री तक
पवन व्यास अब तक 150000 से अधिक पारंपरिक पगडिय़ां बांध चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मी कलाकारों और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी पगड़ी डिज़ाइन की है। उनका यह प्रयास ना केवल सांस्कृतिक संवर्धन है बल्कि राजस्थान की परंपराओं को विश्व मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

Join Whatsapp 26