अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के जिलाध्यक्ष बने पवन महनोत

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के जिलाध्यक्ष बने पवन महनोत

बीकानेर। बीकानेर के युवा समाजसेवी पवन महनोत को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान का बीकानेर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने पत्र जारी कर बताया कि बीकानेर संभाग प्रभारी अजय सर्राफ की संस्तुति से प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल द्वारा महनोत को जिलाध्यक्ष की नियुक्ति प्रदान की गई है। गौरतलब है कि युवा समाजसेवी पवन महनोत रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं तथा भाजयुमो देहात मंत्री व उपाध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं। महनोत अपनी सेवा कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। खासतौर पर कोरोना के समय ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक व मास्क-सेनेटाइजर वितरण सहित अनेक राहत कार्यों में अग्रणी रहे। पवन महनोत के जिलाध्यक्ष बनने पर गणेश बोथरा, हंसराज डागा, जेठमल सेठिया, हनुमानमल रांका, नवरत्न डागा, अमित डागा, गौतम सेठिया, गजानंद अग्रवाल, रामधन डागा, सुरेश राठी, राधेश्याम राठी, श्रीमोहन सारड़ा, डॉ पंकज मोहता, श्रीलाल चांडक, चिमनलाल अग्रवाल, सौरव मालू, अशोक रांका, सुभाष गोयल, राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, शम्भू गहलोत, तेजाराम राव, मोहम्मद ताहिर, आनन्द सोनी, टेकचंद यादव,गौरीशंकर देवड़ा, लकी पंवार, आदर्श शर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, विशाल चौपड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |