
बदमाशों के हौसले बुलंद पटवारी की मारी गोली





बीकानेर। शहर मे बदमाशों के हौसले लगातार बढते जा.रहे है। आये दिन बदमाश बेखौफ फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। अब छोटी सी रंजिश पर तुरंत फायरिंग कर दी जाती है ऐसी ही एक घटना कल रात को हुई। यहां एक पटवारी को गोली मार दी गई। पटवारी विक्रमजीत के कंधे पर गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। आरोपियों के नाम अभिषेक, राजवीर व विनय बताए जा रहे हैं। अमित कुमार ने बताया कि वारदात के कारण जांच के बाद ही पता चलेंगे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी पहले से ही पंचशती सर्किल पर थे। विक्रम बाद में वहां गया था। आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी हुई बताते हैं

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



