बीकानेर / संभागीय आयुक्त की पहल पर प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करेंगे पटवारी

बीकानेर / संभागीय आयुक्त की पहल पर प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करेंगे पटवारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर राजस्व और उपनिवेशन विभाग के प्रशिक्षु पटवारियों ने पीबीएम अस्पताल परिसर में श्रमदान कर पार्कों की साफ-सफाई की।
यह पटवारी प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान करेंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस समझते हुए पटवारियों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इन नवनियुक्त कार्मिकों ने आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की और बताया कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण और विक्रय पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी पूर्ण पालना की जाए। उन्होंने आमजन से बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले का उपयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपखंड पटवार प्रशिक्षण शाला के प्रधानाचार्य मोहम्मद इम्तियाज मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त 245 पटवारियों का छह माह का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने प्रतिदिन स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |