Gold Silver

पटवारी को एसीबी टीम ने 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

चूरू में विरासत नामांतरण करने की एवज में बूंटिया पटवारी को सीकर एसीबी टीम ने 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह रिश्वत अपने ऑफिस के सामने किराये के कमरे के बाहर चबूतरे पर ली। इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि बूंटिया निवासी किशन ने रविवार को एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसके विरासत में भूमि है। जिसको वह नामांतरण करवाना चाहता है। इस काम को करने के लिए बूंटिया हल्का के पटवारी मुकेश कुमार 20 हजार रूपए के रिश्वत की मांग कर रहा है।

 

एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई प्लान की गई। आरोपी पटवारी ने 6 हजार रूपए की रिश्वत रविवार को ले ली थी। सोमवार दोपहर को बकाया 14 हजार रूपए लेने वाला था। पटवारी मुकेश कुमार स्वामी ने पटवार मंडल के सामने एक कमरा किराये पर ले रखा है। जिसके आगे चबूतरे पर परिवादी से रिश्वत राशि लेकर वॉशरूम में जाने लगा। तभी टीम ने आरोपी को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। टीम में डीएसपी जाकिर अख्तर, थानाधिकारी सुरेश कुमार, एएसआई रोहताश, कांस्टेबल राजेन्द्र, कैलाश, मूलचन्द, दिलीप कुमार व सुरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

 

डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि रिश्वत के आरोपी पटवारी मुकेश कुमार ने रिश्वत की बकाया राशि के 14 हजार रूपए दो-दो हजार के सात नोटों के रूप में ली। वहीं परिवादी किशन कुमार से रिश्वत के रूपए लेकर अपनी पेंट की जेब में रखे और बाथरूम में जाने लगा था। मगर इससे पहले ही टीम ने उसको दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि रिश्वत लेते समय आरोपी ने पेंट पहन रखी थी। जिसमें रिश्वत के रूपए रखे थे। इसलिए उसकी पेंट को चेंज करवाकर बाद में उसको लॉअर पहनाया गया।

Join Whatsapp 26