[t4b-ticker]

गजनेर में पटवार संघ के चुनाव संपन्न, रिसालसिंह बने अध्यक्ष

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उपनिवेशन तहसील गजनेर में पटवार संघ के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। जानकारी के अनुसार इस चुनव में अध्यक्ष रिसालसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिया बानो, उपाध्यक्ष संताराम सियाग, महामंत्री/मंत्री मोहित उपाध्याय, संयुक्त मंत्री रूघनाथदास, संगठनमंत्री पंकज मिश्रा व कोषाध्यक्ष अजय सेवक को जिम्मेदारी मिली।

Join Whatsapp