
पटवार संघ ने किया सद्बुद्वि यज्ञ





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर आज कार्यालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोलायत के आगे सरकार को सदबुद्वि देने हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पटवार संघ उपशाखा कोलायत के पटवारी गोपाल नायक,घनश्याम साध, हेतराम जाखड, शिवेन्द्र सिंह, सीताराम रेगर,अनिता चौधरी,सुमन चौधरी आदि मौजूद रहे। ओर बताया कि पूर्व में हुवे सरकार के साथ समझोते को तुरंत लागू करे 3600 ग्रेड की मांग मुख्य है। अगर सरकार इस समझौते को नहीं मानती हैं। तो राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर आगामी रणनीति के अनुसार विरोध कर कार्य बहिष्कार किया जायेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |