बीकानेर: अब व्हाट्सएप पर डालनी होगी गश्त की फोटो, पढ़ें यह खबर

बीकानेर: अब व्हाट्सएप पर डालनी होगी गश्त की फोटो, पढ़ें यह खबर

बीकानेर: अब व्हाट्सएप पर डालनी होगी गश्त की फोटो, पढ़ें यह खबर

बीकानेर। जिले में चोरी, लूट व छीना-झपटी की अचानक बढ़ी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब गश्त व्यवस्था को मजबूत करने की मशक्कत कर रही है। संबंधित थानाधिकारी, सर्किल ऑफिसर के साथ-साथ जिले के एएसपी सिटी व ग्रामीण गश्त की रोज मॉनिटरिंग करेंगे। गश्त किस स्तर पर और कैसी हो रही है, इसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी स्तर का अधिकारी करेगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी से लागू की जाएगी। इसके लिए हर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें जिले के सभी थानाधिकारियों को जोड़ा गया है। साथ ही हर थाने का अलग से एक-एक ग्रुप होगा। गश्त प्रभारी को गश्त जहां से शुरू हुई, वहां का फोटो लेकर कहां तक गश्त की, इसका फोटो वाट्सअप ग्रुप में डालना होगा। गश्त करने का समय, स्थान के साथ-साथ गश्ती दल में सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी देनी होगी। गश्त के दौरान किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने और हुड़दंग करने तथा किसी भी तरह का संदेह होने पर ग्रुप में सूचना देने के साथ अधिकारी को सूचित करेंगे। अवांछित गतिविधियों के संचालित होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |