पत्रकार की मां के गले से दिनदहाड़े गले से चैन झपटी मारी

पत्रकार की मां के गले से दिनदहाड़े गले से चैन झपटी मारी

बीकानेर। जिले में अपराध के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। शहर में वाहन चोर, पोकेटमार सक्रिय हो रखे है। गुरुवार को सुबह पत्रकार बच्छाराज भूरा की मां विमला बाई सुबह 6:15 बजे तेरापंथ भवन से घर आ रही थी तभी गंगाशहर थाने के थोड़ा आगे अणुव्रत मार्ग पर एक व्यक्ति ने उनके मां के गले में पहनी सोने की चैन पर झपटा मार लिया। लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए एक हाथ से चैन को पकड़ा रखा व दूसरे हाथ में पकड़ा लकड़ी के गेडिये से झपट मार के हाथ में मारने शुरु कर दिया जिससे चैन चोर के हाथ से छुट गई। जब घटना जानकारी मिलने पर बच्छराज के भाई सूरजमल सूरजमल उसी वक्त अपने घर से एक्टिवा लेकर निकला था उनका पीछा किया।लेकिन चैन झपटमार मौके से भाग गये। बताया जा रहा हे कि चोर सफेद का में सवार होकर आये थे। थाने के पास ही ऐसी घटना होना बड़ी ही शर्मनाक बात है। इससे ये साफ जहिर है कि चोरों के मन से अब पुलिस का भय खत्म हो चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |