Gold Silver

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, मोबाइल ऐप से घर बैठे मिलेगा डॉक्टर का अपॉइंटमेंट, लैब से रिपोर्ट भी कर सकेंगे डाउनलोड

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। राजस्थान सरकार ने एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS) मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस चिकित्सा ऐप के जरिए घर बैठे डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा। साथ ही लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड की जा सकेगी। शुरुआत में इस योजना से जयपुर के दो सरकारी अस्पतालों कांवटिया और जयपुरिया अस्पताल को जोड़ा गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च की है। सरकारी हॉस्पिटल में अब लंबी लाइन नहीं लगेगी। आप इस ऐप के जरिए घर बैठे अपने मोबाइल से डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। कई घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है। एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली का फायदा उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से IHMS Rajasthan ऐप डाउनलोड की जा सकती है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में हुए कार्यक्रम में चिकित्सा ऐप समेत 10 हजार करोड़ के विकास कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी भी उनके साथ मौजूद थे।

पत्रकार हेल्थ कवरेज स्कीम लॉन्च

मुख्यमंत्री ने कहा- पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ हैं। पत्रकारों का काम कठिन है। कठिन हालात में वे दायित्व निभाते हैं। आज से पत्रकार हेल्थ कवरेज का शुभारंभ किया है। पत्रकारों को बधाई। इस योजना से पत्रकार स्वास्थ्य पर होने वाले आकस्मिक खर्च की चिंता से मुक्त होंगे।

Join Whatsapp 26