पीबीएम में उपचाराधीन मरीजों को आवश्यकता पर मिलेंगे पंखे

पीबीएम में उपचाराधीन मरीजों को आवश्यकता पर मिलेंगे पंखे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज व मारवाड़ जन सेवा समिति के तत्त्वावधान में पीबीएम अस्पताल के मरीजों के लिए स्व. पुरखचन्द कड़ेल तथा स्व. तलुसी देवी हिम्मटसर की याद में 21 पंखों की व्यवस्था उनके परिवार द्वारा की गयी। इस सेवा कार्य का शुभारम्भ पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, उप अधीक्षक डॉ. पी बी तंवर व ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. एल के कपिल ने किया। स्वर्णकार समाज के रवीश कुमार कड़ेल ने बताया कि यह पंखे जनाना विंग के सामने स्थित मारवाड़ सेवा समिति के प्याऊ में नि:शुल्क मिलेंगे, इसके लिए मरीज को आधार कार्ड की कॉपी व पीबीएम अस्पताल के वार्ड कार्ड की कॉपी उपलब्ध करवानी होगी। मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद यह पंखे वापस प्याऊ में जमा क रवाने होंगे। मारवाड़ सेवा समिति के सचिव हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 40 दिन से जनाना वि ंग के आगे चाय, दूध, गर्म पानी, बिस्कुट की सेवा निरन्तर चलाई जा रही है। कार्यक्रम में रमेश व्यास, राम लाल सोनी, पुखराज सोनी, श्रवण सोनी, मदन सोनी, कमल जोशी इत्यादि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |