घुटना प्रत्यारोपण के दूसरे चरण में मरीज हुए अहमदाबाद रवाना

घुटना प्रत्यारोपण के दूसरे चरण में मरीज हुए अहमदाबाद रवाना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के दूसरे चरण के तहत घुटना प्रत्यारोपण हेतु 12 मरीजों को अहमदाबाद के लिए अपर मण्डल रेल प्रबंधक एन के शर्मा के नेतृत्व में रवाना किया गया । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 23 घुटना रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में करवाया जाएगा । ट्रस्ट के सावन पारीक के निर्देशन में सभी मरीजों को सुविधाओं के साथ अहमदाबाद रवाना किया गया । ट्रस्ट द्वारा रोगियों के साथ उनके एक परिजन को साथ ले जाने, खाने एवं रहने की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है । अपर मंडल रेल प्रबंधक एन के शर्मा ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा का इससे बड़ा कोई और उदाहरण हो ही नहीं सकता । शर्मा ने ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा चलाए गए इस निशुल्क प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि घुटना दर्द से पीडि़त रोगी जब घुटना प्रत्यारोपित कर सामान्य व्यक्तियों की तरह चलेगा तो उनके मन से निकलने वाली दुआ से ट्रस्ट का मान सम्मान और बढ़ेगा और ट्रस्ट उत्तरोत्तर प्रगति करेगा । इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, नरेश मित्तल, मनीष तापडिय़ा, पवन पचीसिया, अर्जुन पंचारिया एवं अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |