
मरीज परेशान डॉक्टर नदारद, सीएमएचओ फिर लापरवाह





बीकानेर। डेंगू व अन्य बीमारियों को लेकर बीकानेर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है इसका नजारा बुधवार को राजकीय फॉर्ट में देखने को मिला जहां 10 बजे तक कोई डॉक्टर नही आया जबकि यहाँ के तीनो डॉक्टरों का एक दिन पहले ही मलेरिया केम्प में सीएमएचओ ने ड्यूटी लगाई थी मगर वैकिल्पक व्यवस्था कोई नही की सुबह 8 बजे ही बीमार लोगों की भीड़ लग गई और सबको पर्ची भी देदी गई मगर 10 बजे तक कोई डॉक्टर की व्यवस्था सीएमएचओ ने नही की सीएमएचओ को वहाँ खड़ी जनता ने फ़ोन किया तो फोन मीटिंग का बोलकर काट दिया आखिर कुछ लोग कलेक्टर आफिस में कंट्रोल रूम जाकर कहा और वहां से फोन किया गया तो जाकर पर एक डॉक्टर को भेजा गया ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |