[t4b-ticker]

सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग की छठी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौके पर मौत

सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग की छठी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौके पर मौत

खुलासा न्यूज़। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग (एसएसबी) में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 35 वर्षीय युवक ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक सीधे पोर्च में आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग उसे तुरंत पास स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हंसराज जाट के रूप में हुई है, जिसकी कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। वह नेफ्रोलॉजी विभाग में अपनी नियमित जांच के लिए अस्पताल आया हुआ था। डॉक्टर से परामर्श के इंतजार के दौरान वह अचानक रेलिंग के पास गया और नीचे कूद गया। युवक के पोर्च में गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। गिरने के बाद पोर्च में खून फैल गया और घटना स्थल को तुरंत सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेर लिया गया। जिस जगह युवक गिरा, वहीं डॉक्टरों के चेंबर और बिलिंग काउंटर भी बने हुए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हादसा हुआ।

Join Whatsapp