पटवारी निलम्बित, विकास अधिकारी को नोटिस

पटवारी निलम्बित, विकास अधिकारी को नोटिस

बीकानेर। महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में अनुपस्थित रहने के कारण बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने एक नोटिस जारी कर पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी को सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में बताया गया है कि गुरुवार 29 अगस्त को संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा द्वारा हेमेरा में आयोजित हुए महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे तो शिविर में विकास अधिकारी को अनुपस्थित पाया गया। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि विकास अधिकारी का शिविर में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहना उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है, अगर विकास अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।पटवारी को किया निलम्बित जिला कलेक्टर भू अभिलेख गौतम ने एक अन्य आदेश जारी कर पटवार मंडल शेरेरां की पटवारी शारदा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटवारी के विरूद्ध विभागीय जांच किया जाना प्रस्तावित है। पटवारी को राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इनका निलंबन किया गया है । निलंबन के दौरान कार्मिक का मुख्यालय उपखंड कार्यालय बीकानेर रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |