यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन का रूट बदला

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन का रूट बदला

बीकानेर। पूर्वी तटीय रेलवे के सोनपुर मण्डल पर नाजिरगंज-दलसिंह सराय-साठाजगत- बछवारा खण्ड के मध्य ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनल कार्य हेतु दिनांक 04.03.25 से 05.03.25 तक नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जायेगा । इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग खगडिया-बरौनी-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खगडिया-सिंघियाघाट-समस्तीपुर होकर संचालित होगी।
  2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 03.03.25 को लालगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर- बरौनी- खगडिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-सिंघियाघाट-खगडिया होकर संचालित होगी।
Join Whatsapp 26