बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को कोच गाइडेंस सिस्टम के माध्यम से, मिल रही श्रेष्ठ सुविधाएँ

बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को कोच गाइडेंस सिस्टम के माध्यम से, मिल रही श्रेष्ठ सुविधाएँ

बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को कोच गाइडेंस सिस्टम के माध्यम से, मिल रही श्रेष्ठ सुविधाएँ
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाये गये हैं। इस सिस्टम के द्वारा यात्रियों को ट्रेन आने से पूर्व अपने आरक्षित कोच की जानकारी मिलती है अर्थात प्लेटफार्म पर यात्रियों का कोच किस स्थान पर आएगा। यात्री ट्रेन आने पर बिना किसी परेशानी के अपने आरक्षित कोच की, आरक्षित सीट पर जाकर बैठ सकते हैं।
बीकानेर रेल मंडल के 16 स्टेशनों के सभी प्लेटफर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं, इनमें बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, श्री गंगातंगर, गोगामेडी, रतनगढ़, चूरु, सादुलपुर, महेन्द्रगढ़, हिसार, भिवानी जंक्शन, सिरसा, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशन सम्मिलित हैं।
यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल के 14 स्टेशन ऐसे हैं जिनमें प्लेटफार्म नम्बर एक व दो पर कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किया जाना स्वीकृत है, इनमें झाड़ली, श्री डूंगरगढ़, अनूपशहर, सिद्धमुख, केसरी सिंहपुर, गजसिंह पुर, सातरोड, डहीना जैनाबाद, कनीना खात्त, सतनाली, जाटूसाना, सुधराना, मनहेरू, सूडसर, आदि स्टेशन सम्मिलित हैं।
उपरोक्त 14 स्टेशनों में से झाडली एवं श्री डूंगरगढ़ में ‘कोच गाइडेंस सिस्टम’ लगाने कार्य उन्नति पर है एवं शेष स्टेशनों पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा।
इसके अलावा बीकानेर रेल मंडल पर 21 स्टेशनों पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने की स्वीकृति है। इनमें लूनकरनसर, महाजन, पीली बंगा, सादुलशहर, संगरिया, श्री करनपुर, कोलायत, ऐलनाबाद, नोहर, कलानौर कलां, नापासर, राजलदेसर, शिवानी, तहसील भादरा, हनुमानगढ़ टाउन, रमन, अरजनसर, टीबी, जैतसर, डींग, बवानी खेड़ा स्टेशन सम्मिलित हैं।
उपरोक्त 21 स्टेशनों में से करनपुर, कोलायत, ऐलनाबाद, नोहर, कलानौर लूनकरनसर, तूनकरनसर, महाजन, महाजन, पीली बंगा, सादुलशहर, संगरिया, श्री कलां, नापासर, राजलदेसर, शिवानी, तहसील भांदरा एवं हनुमानगढ़ टाउन में ‘कोच गाइडेंस सिस्टम’ लगाने का कार्य शुरू हो चुका है एवं अन्य स्टेशनों पर शीघ्र ही ये सिस्टम लगाया जायेगा।
बीकानेर रेल मंडल पर 8 स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 2 पर यात्री सुविधा हेतु कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जा रहा है इनमें संगरिया, ऐलनाबाद, नोहर, हनुमानगढ़ टाउन, तहसीलभादरा, सादुलशहर, श्री करनपुर, राजलदेसर सम्मिलित हैं।
उपरोक्त स्टेशनों के अलावा लोहारू, मंडी आदमपुर, हाँसी, रायसिंह नगर, कालांवाली, भट्ट, स्टेशनों पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रेष्ठ यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल कटिबद्ध है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |