
पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री बीडी कल्ला को घेरा: बिना पैसे कोई काम नहीं होता ; मंत्री बोले- नहीं बख्शेंगे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अलवर में आज जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा। मीटिंग में दो कार्यकर्ताओं ने कहा कि अलवर में भ्रष्टाचार हो रहा है। तिजारा तहसील में बिना पैसे के काम नहीं होता। अलवर शहर में पानी के टैंकर के टेंडर ऊंची रेट पर अधिकारी ने अपने ही रिश्तेदार को दे दिया।
कार्यकर्ताओं ने यह बाद इतने दम से कही कि मंत्री से कह दिया- चाहो तो जांच करा लो। इसके कागज भी हमारे पास हैं। तिजारा में अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते। उनके कार्यालयों में फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। काम करें तो सरकार को भी रेवेन्यू मिले। यह शिकायत तिजारा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता देशराज यादव ने की।
मंत्री ने कहा- कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाली नहीं है। बड़े से बड़े अधिकारियों को जेल भेज दिया है। यह सरकार जनता के हितों को आगे रखने वाली है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। चाहे रोड सही कराने के मामले हों या अवैध शराब के ठेकों का मामला हो। एसीबी ने इससे पहले इतने छापे नहीं मारे। आईएएस, आईपीएस सहित अनेक अधिकारियों को जेल भेज दिया है। किसी को भी नहीं बख्शेंगे।
इस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट के लेकर मंत्री बीडी कल्ला बोले- पूर्वी राजस्थान का लाइफ टाइम प्रोजेक्ट है। पहले पीएम इस प्रोजेक्ट को लाने को दावा कर चुके हैं। अब कांग्रेस के नेताओं को आंदोलन करने की जरूरत है। तभी बीजेपी इसे राष्ट्रीय परियोजना बनाकर अलवर में पानी पहुंचाने का काम कर सकती है। इसी प्रोजेक्ट से अलवर की जनता का भला हो सकेगा।


