
भाजपा के बागियों पर पार्टी की नजर,नहीं मानी बात तो किया जा सकता है बाहर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कल 6 नवम्बर को नामांकन का दौर खत्म हो गया। इस बार भाजपा की और से टिकट मांगने वाले करीब डेढ़ दर्जन बागी बनकर मैदान में कूद है। जिनमें कई प्रत्याशी तो जितने की क्षमता रखने वाले है तो कई प्रत्याशी भाजपा को हराने का काम कर सकते है। इन बागियों में कई पदाधिकारी और नए नवेले नेता भी शामिल है। ऐसे में भाजपा आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिसके बाद माना जा रहा है प्रत्येक जिले में अध्यक्षों को बागियों को मनाने के लिए कहा गया है अन्यथा पार्टी उन नेता पर कार्रवाई करेगी। सूत्रों की माने तो 9 नवम्बर तक नाम वापस नहीं लेने वाले बागी नेताओं को पार्टी करीब 6 साल के लिए पाार्टी से निष्कासित कर सकती है। बता दे कि प्रदेशभर में करीब 18 नेता इस बार बागी बनकर मैदान में उतरे है। हालांकि बीकानेर जिले में भाजपा अपर हैंड है क्योंकि बीकानेर जिले की सात विधानसभा में एक भी बागी उम्मीदवार ने ताल नहीं ठोकी है। जहां-जहां भी असंतोष था पार्टी ने डेमेज कंट्रोल करते हुए सभी को मना लिया है।


