इस दिन होगा परशुराम चौराहे का लोकार्पण

इस दिन होगा परशुराम चौराहे का लोकार्पण

बीकानेर। विष्णु के छठे अवतार के रूप में पहचाने जाने वाले ब्राह्मणों के अराध्य भगवान परशुराम के नाम से घोषित चौराहे का लोकार्पण इसी महीने होने जा रहा है। एम. एम. ग्राउंड के सामने वाले चौराहे को परशुराम चौराहे के नाम 15 मार्च को शाम 4 बजे लोकार्पित किया जाएगा। इसे लेकर तैयार प्रारम्भ कर दी गई है। परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदपाठी पंडित नथमल पुरोहित करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम आचार्य, सत्य प्रकाश आचार्य, राम किशन आचार्य, जयनारायण व्यास व ताराचंद सारस्वत मौजूद रहेंगे। समारोह के स्वागताध्यक्ष पंडित जुगल किशोर ओझा व उद्योगपति राजेश चूरा होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |